Saturday , January 18 2025

आजादी का अमृत महोत्सव: विधानमंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यूपी विधानमंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव समेत सभी सदस्य शामिल होंगे। राष्ट्रपति रविवार देर शाम राजभवन पहुंच गए। विस अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि राष्ट्रपति का संबोधन 18वीं विधानसभा की गरिमा बढ़ाएगा। यह विधानमंडल के लिए ऐतिहासिक व गौरवशाली अवसर होगा।

new ad