Wednesday , December 18 2024

Road Accident: महराजगंज में बड़ा हादसा, बरातियों से भरी कार बेकाबू होकर पलटी, तीन की मौत, दो घायल

हादसे में क्षतिग्रस्त कार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, महराजगंज के कोल्हुई थाना इलाके के पिपरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर रात कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर ले गई। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया और दो घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। 

बताया जा रहा है कि रविवार रात नौतनवा थाना इलाके के मिश्रवलिया रतनपुर से बरात पुरंदरपुर थाना इलाके के सिसवनिया विशुन जा रही थी। बरात में पांच लोग एक कार से जा रहे थे। कार जैसे ही पिपरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची तो सामने से आ रही गाड़ी की रोशनी की वजह से बेकाबू होकर एक पेड़ से टकराते हुए पलट गई।

हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में रामकिशुन मद्धेशिया (45) निवासी रतनपुर मिश्रवलिया, नीरज उर्फ गोलू (30) निवासी रतनपुर मिश्रवलिया, श्रवण गिरि (23) निवासी परसा सुमाली गोसाईं टोला की मौत हो गई। 

वहीं महावीर (20) निवासी रतनपुर और हरिद्वार (40) निवासी महदेईया घायल हैं। महावीर की हालत नाज़ुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मौके पर सीओ कोमल प्रसाद मिश्र, एसओ कोल्हुई अभिषेक सिंह पहुंचे। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई अभिषेक सिंह ने बताया कि अनियंत्रित कार पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

new ad