Saturday , January 18 2025

Kannauj: एक्सप्रेस-वे पर ट्रक बना आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

ट्रक में लगी आग

कन्नौज जिले के सौरिख में एक्सप्रेस-वे पर राजस्थान से पश्चिम बंगाल जाते समय ट्रक पुलिया से टकरा कर आग का गोला बन गया। ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। घटना से राहगीरों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से घंटो बाद आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक समेत सामान जलकर राख हो गया।

राजस्थान के अलवर जिला के राजगढ़ थाना क्षेत्र के झारखंड गांव निवासी ड्राइवर सूबेदार सिंह (44) पुत्र बहादुर सिंह राजस्थान के जोधपुर से प्याज लादकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रहा था, जैसे ही किलोमीटर 150 सलेमपुर गांव के पास पहुंचा तभी ड्राइवर को नींद आने से ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गया और टायरों में आग लग गई।

देखते ही देखते आग विकराल हो गई। ट्रक में आग लगी देख ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। जिससे राहगीरों में हड़कंप मच गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनसीसी पानी टैंक एवं अन्य साधनों की सहायता से आग पर काबू पाया।