Monday , November 18 2024

Lucknow: अनियंत्रित स्कूल बस ने दो बाइक सवारों को रौंदा, अस्पताल में भर्ती, ग्रामीणों ने किया हंगामा

इसी बस के ड्राइवर ने दो बाइकसवारों को कुचला था

बक्शी का तालाब में चंद्रिका देवी रोड पर कठवारा गांव में आर्यावर्त बैंक के पास एस आर ग्लोबल स्कूल की एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया तो चालक बस छोड़कर फरार हो गया। वहीं पर ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को राम सागर मिश्रा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। दोनों ही युवक माल थाना क्षेत्र के बधाइयां गांव के मजरा टिकारी के रहने वाले हैं। उनमें से ज्ञानी नामक युवक की हालत गंभीर है।

ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे बीकेटी की तरफ से एक बाइक पर सवार दो युवक चंद्रिका देवी रोड पर कठवारा गांव स्थित आर्यावर्त बैंक के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एस आर ग्लोबल स्कूल की सवारियों से भरी बस ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी। युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे और बस उनके ऊपर चढ गई।

ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ही युवक बस के नीचे काफी देर तक फंसे रहे। उनको मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इस दौरान बस चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय चौकी पर दी, जहां से पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ग्रामीणों ने एंबुलेंस को सूचना देकर दोनों ही घायल युवकों को बीकेटी के राम सागर मिश्रा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।

बताया जा रहा है दोनों ही युवक माल थाना क्षेत्र में बदैया गांव के मजरा टिकरी के रहने वाले हैं। उनमें से ज्ञानी सिंह नामक युवक की हालत बेहद ही गंभीर है। पुलिस ने एस आर ग्लोबल स्कूल की बस और घायलों की बाइक को कब्जे में ले लिया है।

new ad