Sunday , February 23 2025

शर्मनाक: गाजीपुर के रहने वाले मामा ने भांजी के साथ किया दुष्कर्म, भाइयों को भेजा अश्लील वीडियो

सांकेतिक फोटो

एक युवती ने अपने मामा पर दुष्कर्म और अश्लील फोटो के जरिये ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। आरोपी ने अश्लील वीडियो भी पीड़िता के भाइयों को भेजा है। तहरीर के आधार पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पिछले तीन सालों से ब्लैकमेल करने और विरोध करने पर धमकी दे रहा है।

पीड़िता का आरोप है कि गाजीपुर निवासी उसका मामा बीते साल जून में घर आया। घर में उसकी मौसी भी थी। इस दौरान अकेले पाकर दुष्कर्म किया। वहीं, फोटो और वीडियो भी बना लिया। बाद में उसके स्क्रीन शॉट भेजा। युवती भिलाई में काम करती है। आरोपी ने 22 जुलाई 2021 को स्क्रीन शॉट भेजकर अपने कार्यस्थल जयपुर ले आया।

धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। 22 अक्तूबर 2021 को युवती की सगाई हो गई। इस पर युवती ने मिन्नत की कि अब छोड़ दे। पति के परिवार को तस्वीरें भेजने की धमकी देकर जयपुर होटल ले गया। धोखे में रखकर कागजात पर हस्ताक्षर करा लिया। खुद को अपनी पत्नी बताने लगा।

शादी तय होने के बाद भी जयपुर ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। पिता की तबीयत खराब होने पर 31 मई को घर लौटी तो आपबीती परिजनों को बताई। इधर, छह जून को अश्लील वीडियो भाइयों के मोबाइल पर भेज वायरल किया। युवती की तहरीर पर आरोपी मामा के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

new ad