Wednesday , December 18 2024

UP: फेसबुक पर युवती से हुआ प्यार, कासगंज का युवक पहुंचा सीमा पार, परिजनों ने लगाई वतन वापसी की गुहार

कासगंज से लापता हुआ युवक जुबैर

कासगंज के सहावर कस्बा से छह जून को लापता हुआ युवक बांग्लादेश पहुंच गया है। पुलिस की जांच में यह जानकारी सामने आई है। पुलिस ने मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय को दी है। बताया गया है कि युवक फेसबुक दोस्त के चक्कर में सीमा पार पहुंचा है। उसकी फेसबुक पर किसी युवती से दोस्ती थी। उससे बातें होती थीं। इधर, युवक के लापता होने से परिजन परेशान हैं। उन्होंने उसकी वतन वापसी की गुहार लगाई है। 

सहावर के नवीनगर निवासी भट्ठा कारोबारी नसीम अहमद का पुत्र जुबैर अचानक लापता हो गया था। थाना सहावर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक पश्चिम बंगाल से छह माह के टूरिस्ट वीजा पर बांग्लादेश चला गया है। बांग्लादेश में युवक कहां है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय को दी। मामला विदेश मंत्रालय में पहुंचने के बाद अब खुफिया टीम सक्रिय हो गई है।

कहीं हनी ट्रैप का शिकार तो नहीं हुआ ?

कहीं युवक हनी ट्रैप गिरोह का शिकार तो नहीं हुआ। इसके अलावा आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा कोई मामला तो नहीं हैं। इन सभी बिंदुओं पर खुफिया तंत्र जांच में जुटा है। शनिवार को खुफिया एजेंसियों की टीम ने परिवार के लोगों से संपर्क किया और युवक जुबैर के बारे में जानकारी जुटाई। जुबैर के परिजनों ने युवती की फेसबुक आईडी का स्क्रीनशॉट दिखाते हुए कहा कि एंजिल क्वीन सिमी नाम से बनी फेसबुक प्रोफाइल से जुबैर संपर्क में था। परिजनों ने कहा कि बेटे की वतन वापसी कराई जाए। 

कासगंज के पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने कहा कि बांग्लादेश पहुंचे सहावर के युवक के मामले में जांच पड़ताल जारी है। खुफिया टीम तहकीकात कर रही है। जब तक जांच पड़ताल पूरी नहीं हो जाती तब तक स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। विदेश मंत्रालय को मामले की जानकारी दे दी गई है।

new ad