Saturday , January 18 2025

MP News: आफत बनकर गिरी बिजली, रायसेन में दो युवकों की मौत, दो दिन में 15 लोगों की गई जान

बिजली गिरने से मौत

रायसेन के सिलवानी के ग्राम मेहगवा कला में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। दो युवक खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान उनपर बिजली गिर गई। जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बिजली गिरने से 26 साल के रूपसिंह और 16 साल के सचिन की मौत हुई है। वहीं गुना में बारिश आफत बनकर आई। बारिश के कारण एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। जिससे अलग-अलग कमरों में सात लोग दब गए। हादसे में छह साल के बच्चे समेत पांच से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बच्चे की हालत गंभीर है। उसे भोपाल रेफर करने की तैयारी चल रही है। 


शीतला माता मंदिर के पास ढीमर कॉलोनी में राजाराम केवट का मकान गिर गया। राजाराम का परिवार 75 साल से इसी मकान में रह रहा था। मकान कच्चा था। एक हिस्से में राजाराम केवट, पत्नी के साथ रहते थे। दूसरे हिस्से में उनके बड़े भाई का बेटा कान्हा (50), पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। बता दें कि पिछले दो दिन में प्रदेश में बिजली गिरने से 15 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

new ad