Wednesday , December 18 2024

Akshay Kumar: अमरनाथ में बादल फटने की घटना पर अक्षय कुमार ने व्यक्त किया दुख, लोगों की सुरक्षा के लिए की प्रार्थना

अक्षय कुमार

दक्षिण कश्मीर में शुक्रवार 8 जुलाई की शाम पवित्र अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई के लापता होने की आशंका भी जताई जा रही है। गुफा के पास पिछले 12 वर्षों में तीन बार अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने की घटना हो चुकी है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि बुरी तरह जान-माल का हानि हुई है। अचानक हुई इस घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। अभिनेता अक्षय कुमार ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

सभी की शांति और सुरक्षा के लिए की प्रार्थना
अमरनाथ घटना पर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “बादल फटने के बाद अमरनाथ मंदिर में पवित्र गुफा के पास बालटाल में जनहानि पर गहरा दुःख हुआ। सभी की शांति और सुरक्षा के लिए प्रार्थना।

पानी का तेज बहाव और मलबा बना तबाही की वजह
अमरनाथ यात्रा के दौरान वहां तैनात अफसरों ने बताया कि सब कुछ सामान्य था और अचानक बादल फटने से एकदम तेज बहाव पानी के साथ दो बड़े पहाड़ों का मलबा भी आ गया, जिसकी वजह से कई यात्री इसकी चपेट में आ गए। फिलहाल सेना रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है और पहलगाम व बालटाल में दवाइयों और अन्य आवश्यक चीजों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

new