Wednesday , December 18 2024

अहम है आज का दिन : केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के खिलाफ 22 साल पुराना केस तो बेटे आशीष की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई, यह है मामला

आशीष मिश्र व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्र के लिए सोमवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। यह संयोग है कि पिता अजय मिश्र टेनी के खिलाफ हाईकोर्ट में जहां 22 साल पुराने मामले में सुनवाई है तो वहीं तिकुनिया हिंसा के आरोपी आशीष मिश्र की जमानत अर्जी पर भी सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई है। अदालत का फैसला ही यह तय करेगा कि मंत्री और उनके बेटे का क्या होगा?

22 साल पुराने प्रभात गुप्ता की हत्या में हाईकोर्ट की एमपी-एमएलए कोर्ट में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ मुकदमा लिस्ट हुआ है। मामले में सुनवाई के लिए हाईकोर्ट कई बार आदेश कर चुका है। सोमवार को कोर्ट नंबर एक और दो की डबल बेंच में जस्टिस रमेश सिन्हा और सरोज यादव सुनवाई करेंगे।

उधर, तिकुनिया हिंसा के आरोपी व मंत्री के बेटे आशीष मिश्र मोनू के खिलाफ भी 11 जुलाई को हाईकोर्ट लखनऊ में जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी है। जस्टिस कृष्ण पहल की बेंच में आशीष मिश्रा की जमानत की सुनवाई लगातार जारी है। इससे पहले आठ जुलाई को आशीष मिश्र की जमानत अर्जी पर बहस हुई थी, जिसके बाद अगली सुनवाई के लिए 11 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई थी।

प्रभात हत्याकांड की पैरवी कर रहे राजीव गुप्ता का कहना है कि उनके भाई की आठ जुलाई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह 22 सालों से न्याय मांग रहे हैं, ईश्वर अब न्याय कर रहा है, जिसकी अंतिम सुनवाई 11 जुलाई को हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में डबल बेंच करेगी। 22 साल बाद ही 11 जुलाई को ही अजय मिश्र टेनी के खिलाफ प्रभात गुप्ता हत्याकांड का मुकदमा फिर से सुने जाने के लिए एमपी-एमएलए हाईकोर्ट तैयार है।

new ad