Monday , January 27 2025

UP News: सीएम योगी गोरखपुर को देंगे सौगात, 464 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

CM yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को विकास की सौगात देंगे। 464 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसकी तैयारियों में प्रशासनिक अफसर जुटे हैं। लोकार्पण व शिलान्यास समारोह गोरखपुर क्लब में होगा।

मुख्यमंत्री दो दिवसीय (12-13) दौरे पर मंगलवार को गोरखपुर आएंगे। सबसे पहले 298 करोड़ 81 लाख 72 हजार रुपये की लागत वाली 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, फिर 164 करोड़ 77 लाख 95 हजार रुपये की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।  

इन परियोजनाओं में सड़क, बाढ़ बचाव व बंधों के सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी देंगे।

एंबुलेंस को दिखाएंगे हरी झंडी

मुख्यमंत्री गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय से तीन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। एंबुलेंस एसबीआई ने उपलब्ध कराई हैं। 125 लीटर प्रति घंटा की दर से ऑक्सीजन बनाने वाले संयंत्र का लोकार्पण भी करेंगे।

new