Sunday , February 23 2025

सेंटीनियल स्‍कूल मामले में लखनऊ के बीएसए और तत्कालीन एडी बेसिक सस्‍पेंड, मान्‍यता देने में हेरफेर का आरोप

lucknow
लखनऊ: गोलागंज स्थित सेंटीनियल हायर सेकंड्री स्कूल मामले में (Centennial School Case) सरकार ने गुरुवार को बीएसए विजय प्रताप सिंह और तत्कालीन एडी बेसिक पीएन सिंह को निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों की अनुशासनिक जांच भी शुरू हो गई है। वहीं एडी बेसिक कार्यालय के प्रधान सहायक दाता प्रसाद को भी लापरवाही बरतने में सस्पेंड कर दिया गया है। दाता प्रसाद पर मेथोडिस्ट चर्च स्कूल को मान्यता देने में दस्तावेज में हेरफेर करने का आरोप है। इस मामले की जांच डॉयट प्राचार्य डॉ पवन कुमार सचान को सौंपी गई है।