मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता सप्ताह की अवधि में हर शहीद स्मारक पर प्रत्येक दिन कम से कम आधा घंटा पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्र भक्ति गीत बजाए जाएं। स्वतंत्रता दिवस के दिन शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से आम लोगों को जोड़ने के लिए व्यापक जागरूकता बढ़ानी होगी। लोगों को झंडा आसानी से उपलब्ध कराने के लिए राशन की दुकानों, ग्राम पंचायत भवनों, जनसेवा केंद्रों, तहसील, ब्लॉक मुख्यालयों, प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पेट्रोल पंप, एलपीजी सेंटरों, जिलों के विकास भवन, नगर निगम, नगर पालिका, विकास प्राधिकरण, सिविल डिफेंस आदि से वितरण कराया जाए। रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी, निगम पार्षद, बीट कांस्टेबिल, शिक्षामित्र आदि के माध्यम से भी घरों में राष्ट्रध्वज का वितरण कराया जा सकता है। जिलाधिकारियों को इसकी निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान गांव और शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। पार्कों को सजाया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के मंत्रियों को तैयारियों की समीक्षा करने को कहा है। उन्होंने ध्वज तैयार करने के लिए स्वयं सहायता समूहों, एनजीओ, एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग, निजी सिलाई केंद्रों का सहयोग लिया जाए। बैठक में बताया गया कि दो करोड़ झंडा एमएसएमई के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 जुलाई तक राष्ट्रध्वज जिलों में उपलब्ध करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्रध्वज संशोधित झंडा संहिता 2021 के अनुसार ही तैयार हों। राष्ट्रध्वज संहिता के अनुरूप ध्वजारोहण में नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। लोगों को नियमों के बारे में विधिवत बताया जाना चाहिए।