Wednesday , December 18 2024

Ram Mandir : गर्भगृह का 20 प्रतिशत काम पूरा, निर्माण में दिन-रात लगे हैं 500 मजदूर

Ram Mandir : गर्भगृह का 20 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। पांच फीट ऊंची महापीठ बनकर तैयार है। प्लिंथ का काम भी सिंतबर तक पूरा हो जाएगा। जल्द ही मंदिर के स्तंभों को भी जोड़ने का काम शुरू हो जाएगा। राममंदिर की प्लिंथ सितंबर के मध्य तक तैयार हो जाएगी।

अयोध्या-रामजन्मभूमि परिसर में तराशे हुए खंभे – फोटो : FAIZABAD