Saturday , January 18 2025

Police Encounter: मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, दो गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग

सार

रायबरेली में पुलिस व बदमाशों की हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया व उसके दो अन्य साथी गिरफ्तार हो गए।

बदमाश से उसका हालचाल लेती पुलिस कर्मी।
बदमाश से उसका हालचाल लेती पुलिस कर्मी। – फोटो : Lok Nirman Times

विस्तार

रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

इनके पास से लूट के 11 मोबाइल, नकदी व अन्य सामान बरामद किया गया है। शहर के एक कब्रिस्तान के पास यह मुठभेड़ तब हुई, जब बदमाश बाइक से जा रहे थे और पुलिस को देख कर भागने लगे।

पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। सीओ सदर वंदना सिंह ने बताया मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाशो के पास से लूट के 11 मोबाइल फोन, 9500 रुपये नकद, 3 पर्स, एटीएम कार्ड, चोरी की पल्सर बाइक समेत 2 तमंचे व कारतूस बरामद हुए।