Wednesday , December 18 2024

UP News : शासन ने किया सात पीसीएस अफसरों का तबादला, इनमें से दो का निरस्त

सार

UP News: इनमें से दो पीसीएस अधिकारियों का पूर्व में किया गया तबादला निरस्त करते हुए यथावत तैनात किया गया है। जौनपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय को तबादला उप भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद, लखनऊ के पद पर किया गया था, जिसे निरस्त करते हुए उन्हें जौनपुर में ही उसी पद पर बनाए रखा गया है। 

तबादला
तबादला – फोटो : demo pics

विस्ता

शासन ने शनिवार की देर शाम 7 पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। इनमें से दो पीसीएस अधिकारियों का पूर्व में किया गया तबादला निरस्त करते हुए यथावत तैनात किया गया है। जौनपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय को तबादला उप भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद, लखनऊ के पद पर किया गया था, जिसे निरस्त करते हुए उन्हें जौनपुर में ही उसी पद पर बनाए रखा गया है। 

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता का मीरजापुर में मुख्य राजस्व अधिकारी के पद पर किए गया स्थानांतरण रद्द करते हुए अपर नगर आयुक्त, बरेली के पद पर तैनात किया गया है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मेरठ सत्य प्रकाश सिंह द्वितीय के पूर्व में किए गए मुख्य राजस्व अधिकारी, जौनपुर के पद पर तबादले को निरस्त करते हुए उन्हें मुख्य राजस्व अधिकारी मीरजापुर की जिम्मेदारी दी गई है। 

प्रधान प्रबंधक, सहकारी चीनी मिल संघ/निगम, लखनऊ वैभव मिश्रा का पहले एडीएम प्रशासन मेरठ के पद पर तबादला किया गया था, जिसे निरस्त करते हुए उनकी सहकारी चीनी मिल संघ में तैनाती यथावत रखी गई है। एडीएम वित्त एवं राजस्व, बागपत अमित कुमार द्वितीय को एडीएम प्रशासन मेरठ बनाया गया है। आगरा के नगर मजिस्ट्रेट प्रतिपाल चौहान को एडीएम वित्त एवं राजस्व, बागपत और लखनऊ के एसडीएम आनंद कुमार सिंह को आगरा का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।