Sunday , February 23 2025

गर्लफ्रेंड के चक्कर में एक और क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार

 बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अराफात सनी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। सनी की गर्लफ्रेंड ने उन पर अपनी संवेदनशील फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप लगाया है।

72-arafat_5

पुलिस चीफ जमालुद्दीन मीर ने कहा, 30 वर्षीय स्पिनर सनी को अमिनाबाजार स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। उनकी लंबे समय की गर्लफ्रेंड ने दो सप्ताह पहले शिकायत दर्ज की थी।

सनी पर यह आरोप लगाया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड के नाम से फेक फेसबुक अकाउंट खोलकर उसके कई पर्सनल फोटोज उसमें पोस्ट कर दी। जिसके चलते गर्लफ्रेंड की प्रतिष्ठा को धक्का पहुंचा।

यदि सनी पर इस मामले में आरोप साबित हो गए तो उसे 14 साल तक की जेल की सजा हो सकती है या 10 मिलियन टका (126340 डॉलर) का जुर्माना लगाया जा सकता है।

सनी अंतरराष्ट्रीय कई वन-डे और टी20 मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने 16 वन-डे मैचों में 24 विकेट झटके। उन्होंने 10 टी20 मैचों में 12 विकेट हासिल किए।