दुनिया केइन दो सबसे अमीर शख्सो की सम्पति में आई 12.41 बिलियन डॉलर की कमी
October 9, 20222 Views
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क और चौथे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की संपत्ति एक ही दिन में 12.41 बिलियन डॉलर कम हो गई। इनकी संपत्ति में ये गिरावट टेस्ला और अडनी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के कारण आई है।
दोनों अरबपतियों की नेटवर्थ घटी
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के टॉप-10 अमीरों में शामिल भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की नेटवर्थ में एक दिन में इस दौरान 2.11 अरब डॉलर (करीब 17 हजार करोड़ रुपये) की कमी आई है। वहीं, एलन मस्क की संपत्ति एक दिन में 10.3 अरब डॉलर (करीब 85 हजार करोड़ रुपये) कम हो गई। इसके अलावा दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अमेज़ॅन के संस्थापक जेफ बेजोस को 5.92 बिलियन का नुकसान हुआ, जबकि लुई विटन के बॉस बर्नार्ड अरनॉल्ट ने अपनी संपत्ति में 4.85 बिलियन की गिरावट देखी गई।
अंबानी दुनिया के 10वें सबसे अमीर आदमी
एशिया के सबसे रईस व्यक्ति अडानी के अलावा रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी टॉप-10 लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय हैं। पिछले 24 घंटे में अंबानी की संपत्ति में 93.7 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। 83.6 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी दुनिया के 10वें सबसे अमीर आदमी हैं।