Thursday , January 16 2025

इस योजना में यूपी सबसे आगे, प्रधानमंत्री से मिला पुरस्कार

उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वश्रेष्ठ काम का पुरस्कार मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजकोट गुजरात में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिया। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने यह पुरस्कार लिया। मुख्य सचिव ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने आगे लिखा है कि ये यूपी के लिए गौरव का क्षण है। प्रदेशवासियों की ओर से मैं प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।