Ducati Diavel V4 में लगे इस सिस्टम के वजह से बढ़ जाता है इस बाइक का माइलेज
October 30, 20222 Views
इटली की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने अपनी Diavel V4 को पेश किया है। इस पावर क्रूजर बाइक के लिए V4 ट्रीटमेंट का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, जिसका इंतजार अब खत्म हो गया है। Ducati Diavel V4 को ग्लोबली रिवील किया गया है। यह बाइक बहुत जल्द भारतीय बाजार में भी देखने को मिलेगी। डुकाटी ने 2023 मॉडल के लिए Diavel पावर क्रूजर मोटरसाइकिल को अपडेट किया है, जिसमें बाइक अब फ्यूचरिस्टिक स्टाइलिंग एलीमेंट्स के साथ एक नए लुक के साथ दिखाई देती है। हालांकि, सबसे बड़ा बदलाव स्टाइलिंग नहीं है, बल्कि इसका बिल्कुल नया ग्रांटुरिस्मो वी4 (V4 Granturismo) लिक्विड-कूल्ड इंजन है।
कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है बाइक
फीचर्स की बात करें तो इसमें चार राइडिंग मोड (स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन, वेट), ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, 5-इंच का टीएफटी डिस्प्ले, पावर मोड, व्हीलबेस कंट्रोल, पावर लॉन्च, क्रूज कंट्रोल, बैकलिट स्विच, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स देखने को मिलते हैं।
कैसा है इसके इंजन का पावर?
Ducati Diavel V4 बाइक में 1,158cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलता है, जो 10,750 rpm पर 165.7 bhp की अधिकतम पावर और 7,500 rpm पर 126 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जिसे क्विक-शिफ्टर भी मिलता है। इंजन फ्यूल-इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आता है और इसे राइड-बाय-वायर मिलता है।