Friday , November 22 2024

सरकारी नौकरी भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए नवंबर माह महत्वपूर्ण..

सरकारी नौकरी भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए नवंबर 2022 माह महत्वपूर्ण है। केंद्र व राज्यों की कुल 1.7 लाख से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन का मौका है। भर्ती अधिसूचना व आवेदन प्रक्रिया के लिए पढ़ें पूरी खबर…  यदि आप केंद्र व विभिन्न राज्यों में निकलने वाली सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नवंबर 2022 माह अपना के लिए काम का साबित हो सकते हैं। केंद्र व राज्यों में की जा रही भर्तियों के लिए अब तक जारी अधिसूचनाओं के मुताबिक 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का मौका है। इन सरकारी नौकरियों से इच्छुक उम्मीदवार सम्बन्धित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए ऑनलाइन फॉर्म से आवेदन कर सकेंगे। आइए बारी-बारी से इन सरकारी नौकरियों के बारे में जानते हैं:-

जस्थान में 10,000 अंग्रेजी माध्यम सहायक अध्यापकों की भर्ती

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम सहायक अध्यापक के 10,000 पदों पर भर्ती ेके लिए शासनादेश 2 नवंबर 2022 को जारी किया गया। लेवल 1 और लेवल 2 के गणित/अंग्रेजी विषयों के लिए इन पदों पर संविदा व मानदेय आधार पर भर्ती की जानी है

राजस्थान विद्या सम्बल योजना में 93,000 गैस्ट फेकल्टी भर्ती

राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में ‘विद्या सम्बल योजना’ 2022 में ‘गेस्ट फेकल्टी’ के 93 हजार पदों पर मानदेय के आधार पर भर्ती की जानी है। योग्य उम्मीदवार अपने क्षेत्र के विद्यालय में 2 से 4 नवंबर तक ऑफलाइन आवेदन जमा करा सकते हैं। अप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट, education.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करें।

स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन 21 नवंबर तक

सरकारी बैकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 710 पदों के लिए आवेदन 1 से 21 नवंबर तक आमंत्रित किए जाने हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर जाए। आवेदन शुल्क 850 रुपये है।

 झारखण्ड में 3120 शिक्षकों की भर्ती, आवेदन 22 नवंबर तक

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग माध्यमिक शिक्षा विभाग में 3120 पीजीटी की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। आवेदन का पहले चरण यानि पंजीकरण 22 नवंबर तक, दूसरा चरण शुल्क भुगतान 24 नवंबर तक और फोटो व हस्ताक्षर 27 नवंबर तक अपलोड करना होगा। पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर कर सकते हैं।

कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन 30 नवंबर तक

कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF, असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में कुल 24369 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 27 अक्टूबर से आमंत्रित किए जा रहे रहे हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। 10वीं पास अधिकतम 23 वर्ष तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

इंटेलीजेंस ब्यूरो में 1671 पदों के लिए आवेदन 5 नवंबर से

इंटेलीजेंस ब्यूरो ने 1671 सिक्यूरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) केपदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होनी है और आखिरी तारीख 25 नवंबर 2022 है। आवेदन शुल्क 500 रुपये है।

इंटेलीजेंस ब्यूरो में 1671 पदों के लिए आवेदन 5 नवंबर से

इंटेलीजेंस ब्यूरो ने 1671 सिक्यूरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) केपदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होनी है और आखिरी तारीख 25 नवंबर 2022 है। आवेदन शुल्क 500 रुपये है।

ग्रुप सी और डी के 3932 पदों के लिए आवेदन 13 नवंबर तक

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 3932 ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 30 अक्टूबर से आमंत्रित किए जा रहे हैं। आखिरी तारीख 13 नवंबर और शुल्क 1000 रुपये है। उम्मीदवार एनटीए के भर्ती पोर्टल, recruitment.nta.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

हजार सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन 16 नवंबर तक

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (डीएलआरएस) में बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन और लिपिक के कुल 10,101 पदों पर भर्ती आवेदन 21 अक्टूबर से आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, online.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 16 नवंबर 2022 है।

एमपी में 18527 शिक्षक पदों के लिए आवेदन 17 नवंबर से

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने 18527 प्राथमिक शिक्षक की भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना 20 अक्टूबर को जारी की। इस भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त काउंसलिंग के लिए 17 नवंबर से आवेदन कर सकेंगे।

भारतीय स्टेट बैंक में 1422 पदों के लिए आवेदन 7 नवंबर तक

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सर्किंल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के 1422 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर तक आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार एसबीआइ की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित है, जो कि एससी / एसटी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए माफ है।

: पंजाब में 5994 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन 10 नवंबर तक

पंजाब विद्यालय शिक्षा विभाग में 5994 ईटीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर 2022 को जारी की गई थी और आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से चल रही है। उम्मीदवार पंजाब एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, educationrecruitmentboard.com पर आवेदन कर सकते हैं। आखिरी तारीख 10 नवंबर है और आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।