Friday , May 3 2024

उत्तराखंड की झांकी ‘मानसखंड’ के कलाकार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले

देहरादून : उत्तराखंड सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक और झांकी के टीम लीडर केएस चौहान के नेतृत्व में उत्तराखंड की झांकी के कलाकारों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शनिवार को राष्ट्रपति भवन में भेंट की। पूरे देश से आये झांकी के कलाकारों ने राष्ट्रपति के समक्ष सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन के लिए चयनित उत्तराखंड की “मानसखंड” पर आधारित झांकी को प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया था। आज विभिन्न राज्यों की झांकियों के कलाकारों के साथ ही उत्तराखंड की झांकी के कलाकारों को भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में आमंत्रित किया गया था।