Monday , January 27 2025

नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में 155 लाभार्थी हुए शामिल

वाराणसी : नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के सौजन्य से धर्मसंघ परिसर दुर्गाकुंड में नि: शुल्क अंग प्रत्यारोपण शिविर में कुल 155 लाभार्थी उपस्थित हुए। आयोजन व्यवस्था नारायण रेकी सत्संग परिवार की शाखा प्रमुख अनिता भालोटिया एवं मारवाड़ी युवा मंच वरूणा शाखा अध्यक्ष रीता अग्रवाल और उनकी टीम द्वारा संयोजन में सहयोग किया।

इस अवसर पर धर्मसंघ के महामंत्री पं.जगजीतन पांडेय, वाराणसी शाखा अध्यक्ष व समाजसेवी रमेश लालवानी, उदयपुर से आये शिविर प्रभारी अखिलेश अग्निहोत्री ने अपने विचार रखा। इस अवसर पर अरविंद अग्रवाल, अनिल जाजोदिया, दीपक माहेश्वरी, राजेद्र मोहन शाह आदि समाजसेवियों की रही। लाभार्थियों की नाप लिया गया। रमेश लालवानी के अनुसार अगले माह 19 मार्च को लाभार्थियों को कृतिम अंग हाथ, पैर धर्मसंघ में ही लगवाए जाएंगे।