Thursday , March 28 2024

तुर्की में फिर भूकंप से दहशत, 3 की मौत 600 से अधिक घायल

अंकारा : दक्षिणी तुर्की में सोमवार को आए 6.4 तीव्रता के भूकंप से अब तीन लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है। आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने भी कहा कि 213 लोग घायल हुए हैं। बीबीसी ने बताया कि तुर्की की आपदा और आपातकालीन एजेंसी अफद ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार 20:04 बजे (17:04 GMT) आया। 6 फरवरी को इसी क्षेत्र में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें तुर्की और सीरिया में 44,000 से अधिक लोग मारे गए थे। सोयलू ने लोगों से संभावित खतरनाक इमारतों में प्रवेश न करने का आग्रह करते हुए कहा कि सोमवार के झटके से मारे गए लोग अंतक्या, डेफने और समंदागी में पाए गए।

6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से तुर्की के अधिकारियों ने 6,000 से अधिक आफ्टरशॉक्स दर्ज किए हैं, लेकिन इस क्षेत्र में बीबीसी की टीम ने कहा कि नवीनतम झटके पिछले वाले की तुलना में अधिक मजबूत महसूस किए गए। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को तुर्की-सीरिया सीमा के पास भूकंप आया और व्हाइट हेल्मेट्स नागरिक सुरक्षा समूह ने कहा कि सीरिया में 100 से अधिक लोग घायल हो गए, इमारतों के गिरने और व्यापक दहशत में। सीरियन अमेरिकन मेडिकल सोसाइटी फाउंडेशन ने कहा कि उसके पांच अस्पतालों में नवीनतम भूकंप से कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि इसकी चिकित्सा सुविधाओं को नुकसान न्यूनतम प्रतीत होता है।