Friday , November 22 2024

यादवेंद्र राय ने किया आईडीएफसी बैंक के नए शाखा का उद्घाटन


ग्राहकों की मांग पर खोली गई शाखा, बेहतर सुविधाएं देने का लक्ष्य

वाराणसी : काका ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक यादवेंद्र राय काका ने आईडीएफसी बैंक, मुगलसराय के नई शाखा का उद्घाटन किया। इस मौके पर काका ने कहा कि भारत में इसकी स्थापना अगस्त 1994 में की गयी थी। एचडीएफसी बैंक ने जनवरी 1995 में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य शुरू किया। एचडीएफसी बैंक संपत्ति के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है और अप्रैल 2021 तक बाजार पूंजीकरण के हिसाब से दुनिया का 10वां सबसे बड़ा बैंक है। काका राय ने कहा कि बैंक का हमेशा हमारा यही लक्ष्य रहता है कि ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दी जाए। ग्राहकों की मांग को देखते हुए यह शाखा खोली गई है। उन्होंने सभी बैंक कर्मचारियों को बधाई देते हुए यह कहा कि आप लोगों की मेहनत, लग्न व समर्पण तथा ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के कारण बैंक हमेशा अग्रणी रहता है। इसके पूर्व बैंक अधिकारी राकेश चैबे और रिजवाना ने काका राय को बुके और अंग वस्त्रम् भेंट कर स्वागत किया।