Thursday , January 16 2025

RSMT : प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए की छात्राओं का ‘एस्क्वायर यार्ड्स’ में प्रबंधन प्रशिक्षु के पद पर चयन

वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (यूपी कॉलेज परिसर) में आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में “एस्क्वायर यार्ड्स” ने भाग लिया। प्लेसमेंट सह-प्रभारी गरिमा आनंद ने बताया कि अंतिम रूप दो छात्राओं नैंसी सिंह और स्वेता सिंह का चयन प्रबंधन प्रशिक्षु के पद पर संपन्न हुआ। निदेशक डॉ अमन गुप्ता ने प्लेसमेंट टीम एवं चयनित छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने चयनित छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सुजीत सिंह सहित समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।