Sunday , February 23 2025

आरएसएमटी में ‘रिसर्च मेथोडोलॉजी’ विषयक कार्यशाला का आयोजन

 

वाराणसी : यूपी कॉलेज परिसर स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में प्रबंधन के विद्यार्थियों के लिए ‘रिसर्च मेथोडोलॉजी’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी। आईसींसीएमआरटी के डॉ राम कोमल प्रसाद प्रजापति ने दो सत्रों में शोध और उसके महत्त्व पर प्रकाश डाला।

वक्ता का स्वागत करते हुए निर्देशक डॉ अमन गुप्ता ने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से प्रबंधन के विद्यार्थियों को शोध में करियर बनाने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम का संयोजन डॉ प्रीती सिंह ने किया। इस अवसर पर सुजीत सिंह समेत समस्त शैक्षिणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।