अभी आपको अपने देश से किसी पराये देश जाने के लिए पासपोर्ट ले जाना जरूरी होता है अगर आप पासपोर्ट भूल जाते है तो आपको यात्रा करने से रोक दिया जाता है लेकिन सोचिये अगर आप बिना पासपोर्ट विदेश यात्रा पर जा सके तो कितना अच्छा होगा?
आस्ट्रेलिया सरकार इसी दिशा में काम कर रही है। इस प्रयोग के बाद आपको यात्रा करने के लिए पासपोर्ट की जरुरत नहीं होगी। सरकार एयरपोर्ट्स पर बॉयमेट्रिक पहचान को मान्यता देना चाहती है जिसके जरिए आपका फिंगरप्रिंट और चेहरा ही पासपोर्ट का काम करेगा।
ऑस्ट्रेलियन डिपार्टमेंट ऑफ इमीग्रेशन एंड बार्डर प्रोटेक्शन (DIBP) के अनुसार इस साल के अंत में कैनबरा आने वालों के लिए पहले कॉन्टैक्टलेस सिस्टम का ट्रायल किया जाएगा। इस स्कीम के जरिए ऑस्ट्रेलिया पासपोर्ट दिखाने की जरुरत को खत्म करना चाहता है। यानी अब सुरक्षा के लिहाज से चेहरा एवं फिंगरप्रिंट्स का ही उपयोग किया जाएगा।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक बॉर्डर सिक्योरिटी के चीफ जॉन कॉयने ने कहा कि इस नई तकनीक के आने से यात्री घरेलू एयरपोर्ट पर यात्रा करने की तरह सक्षम होंगे। आपको जिस तरह घरेलू एयरपोर्ट्स पर यात्रा करने के लिए पासपोर्ट की जरुरत नहीं होती है, उसी प्रकार अब विदेश यात्रा करने पर भी पासपोर्ट जरूरी नही होगा।
इस योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य अपनी सीमाओं पर 90% बायोमेट्रिक प्रसंस्करण प्रदान करना है। इस सिस्टम के जरिए 90 फीसदी कागजी काम और मैनुअल प्रोसेसिंग को कम किया जा सकेगा।