कहा, महिलाओं को समाजहित में आगे आना होगा, आपसी भेदभाव भुलाकर सभी स्वजातीय बंधुओ को एक प्लेटफॉर्म पर आना होगा : नीला सुहालका, एकजुटता से ही समाज का विकास संभव : नवनीता
-सुरेश गांधी
वाराणसी : जायसवाल क्लब से संबद्ध जायसवाल महिला क्लब, राजस्थान के सदस्यों ने जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल का शनिवार को फूल मालाओ से गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर स्वजातीय बंधुओं को संबोधित करते हुए मनोज जायसवाल ने कहा कि महिलाओ को अपने हक के लिए राजनीति में बढ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इसके अलावा एकजुटता से ही समाज का विकास संभव है. बता दे, मनोज जायसवाल जायसवाल महिला क्लब राजस्थान के तत्वावधान मे आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे उदयपुर पहुंचे है. मनोज के साथ बिहार जायसवाल क्लब की प्रदेश अध्यक्षा नवनीता जायसवाल, राकेश जायसवाल, स्वीटी जायसवाल, रश्मि जायसवाल, क्लब के डायरेक्टर विजय प्रकाश जायसवाल, सुरेश गांधी, राजकुमार जायसवाल, रामेश्वर गुप्ता आदि शामिल है.
इस मौके पर जायसवाल महिला क्लब राजस्थान के अध्यक्षा नीला सुहालिका ने कहा कि समाज के कलाल, कलवार, कलचुरी, मेवाड़, चौधरी, सुहलका, नडार, पूर्णिया, टांक, पारेता एवं समस्त सजातीय बंधुओं को आपसी भेदभाव भुलाकर एक प्लेटफार्म पर आना होगा, तभी समाज का विकास संभव है. उन्होने कहा कि एकजुटता से ही राजनीति मे हिस्सेदारी बढेगी. स्वागत करने वालों में जायसवाल महिला क्लब राजस्थान की अध्यक्षा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीला जायसवाल, प्रदेश सचिव धारावती सुहालका, प्रदेश कोषाध्यक्ष पद्मा सुहालका, संभागीय अध्यक्ष लीना जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष लोमा सुहालका, जिला सचिव सपना टाक, जिलाध्यक्ष उदयपुर मधुबाला जायसवाल, बालकृष्ण सुहालका, उत्तम सुहालका, सूर्य प्रकाश सुहलका, मनीष जायसवाल, कैलाश चौधरी, नीतिन कलाल, विष्णु सुहालका, राणा जायसवाल, नरेश पुर्बिया, आरती जायसवाल, राजकुमारी सुहालका, रचना सुहालका, कंचन टाक आदि लोग शामिल थे.