Saturday , January 4 2025

नौ दिनों में एक लाख से अधिक छात्रों ने देखी शिक्षात्मक बाल फिल्में

सीएमएस में नौ दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सम्पन्न
सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को दिया गया दस लाख रुपने का नगद पुरस्कार

लखनऊ : सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहा 9-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2023) आज सम्पन्न हो गया। समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपेन्द्र राय, चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर एवं एडीटर-इन-चीफ, भारत एक्सप्रेस, न्यूज नेटवर्क, ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए उपेन्द्र राय ने कहा कि सी.एम.एस. का यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव बच्चों को सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने का अनूठा अभियान है जिसके माध्यम से छात्रों का चरित्र निर्माण व नैतिक उत्थान कर समाज के रचनात्मक विकास हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस अच्छे कार्य के लिए मैं सी.एम.एस. को बधाई देता हूँ। इस फिल्म महोत्सव द्वारा सी.एम.एस. ने बच्चों के चरित्र निर्माण की ठोस पहल की है। इस अवसर पर बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पधारे वरिष्ठ पत्रकार स्वतन्त्र मिश्र, मनोज तोमर, विकास शुक्ला एवं सुशील तिवारी ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इसके साथ ही, गायक विवेक प्रकाश, अभिनेत्री रेनिता कपूर एवं अभिनेता, थियेटर आर्टिस्ट अनिल रस्तोगी, टीवी अभिनेत्री तूलिका बनर्जी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की संयोजिका अपर्णा मिश्रा एवं फिल्म निर्माता दिवाकर भट्टाचार्य ने समारोह की गरिमा में चार चांद लगा दिये। आज भी 12000 से अधिक छात्रों ने फिल्मों से प्रेरणा ली। इन 9 दिनों में एक लाख से अधिक छात्रों ने 104 देशों की 600 से अधिक फिल्में देखीं।

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के अन्तिम दिन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड के मेन ऑडिटोरियम के अलावा अन्य सात मिनी आडिटोरियम में भी देश-विदेश की अनेक फिल्मों का प्रदर्शन हुआ, जिनमें द साँग ऑफ फ्लाइंग लीव्स, गुलदस्ता, पेपर गॉड, नो वन इस होम, हंगर, लांग लास्ट होम, माई नेम इस फियर, अंगुलिमाल, हू एट द बर्ड, बिफोर डेथ, इनसाइट विदिन, इट इज मी समाइरा, ए सीकर ऑफ वर्ल्ड यूनिटी, सेव फ्यूचर, नेवर मोर, हैलो अफ्रीका, वर्ड ऑफ ऑनर, ए ट्रिवियल थिंग, द लाइट ऑफ माई लाइफ, बटरफ्लाई हेअरपिन, आइ लव यू फारेस्ट, किड हर्ट, डैड शैली वी सिंग समथिंग, एन एपल ए डे, एबाउट फ्रेण्डशिप एण्ड बाइसिकल, अपना शहर, अनमोल रतन, द नेम ऑफ ऑवर लैण्ड, ए डे अंडर स्काई आदि प्रमुख थी।

बाल फिल्म महोत्सव में पधारे गायक विवेक प्रकाश, अभिनेत्री रेनिता कपूर एवं अभिनेता व थियेटर आर्टिस्ट अनिल रस्तोगी ने मंगलवार को एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से भी मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए गायक विवेक प्रकाश ने कहा कि सी.एम.एस. ही ऐसा विद्यालय है जिसने बच्चों के चरित्र निर्माण के लिए अत्यन्त ही प्रशंसनीय अनूठा तरीका ढूँढ निकाला है। अभिनेत्री रेनिता कपूऱ ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूँ कि इन बच्चों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों से काफी कुछ सीखा है। अभिनेता व थियेटर आर्टिस्ट अनिल रस्तोगी का कहना था कि यह बाल फिल्मोत्सव निश्चित रूप से मानवता को विकास के पथ पर ले जायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के चेयरमैन, प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस फिल्म फेस्टिवल को लखनऊ के छात्रों, युवाओं, शिक्षकों व अभिभावकों का अभूतपूर्व समर्थन व अपार सहयोग मिला है जिसके लिए मैं लखनऊ की जनता का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।