Wednesday , January 1 2025

प्लेसमेंट ड्राइव में RSMT के छात्रों का ‘यूनाइटेड प्रेसर कुकर’ में विक्रय प्रशिक्षु के पद पर चयन

वाराणसी : राजर्षी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी आरएसएमटी में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए के छात्रों का ‘यूनाइटेड प्रेसर कुकर’ में विक्रय प्रशिक्षु के पद पर चयन हुआ।  प्लेसमेंट सह-प्रभारी गरिमा आनंद ने बताया कि राजर्षी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ( यूपी कॉलेज परिसर) में आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट में “यूनाइटेड प्रेसर कुकर” ने एमबीए के छात्र-आशुतोष सिंह और आकाश गुप्ता का विक्रय प्रशिक्षु के पद पर चयन संपन्न हुआ। निदेशक डॉ अमन गुप्ता ने प्लेसमेंट टीम एवं चयानित छात्रों को बधाई दी। उन्होंने चयानित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।