Saturday , January 4 2025

प्रेस क्लब अध्यक्ष अरुण मिश्रा के अभिनंदन में नामचीन हस्तियों का जमघट

सर्वांग ज्योतिष विकास समिति ट्रस्ट की ओर से किया गया अभिनंदन समारोह का आयोजन
पूरब के प्रसिद्ध लोक गायक अमलेश शुक्ला और केडी बाबू अपनी गायकी से बांधा समा

सुरेश गांधी

वाराणसी : सर्वांग ज्योतिष विकास समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में शहर के मंडुआडीह स्थित केवला लॉन में वाराणसी प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अरुण मिश्र का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर शहर की नामचीन हस्तियों, समाजसेवियों, वरिष्ठ अधिवक्ता बंधुओं, वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं, उद्यमियों एवं राजनेताओं की गरिमामय उपस्थिति रहा। इस मौके पर संस्था के संरक्षक आचार्य अनुपम शुक्ला (मुन्ना गुरुजी), डॉ सुशील शर्मा के आचार्यत्व में प्रकांड पंडितो ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अरुण मिश्र का अभिनंदन किया। इस दौरान पूरब के प्रसिद्ध लोक गायक अमलेश शुक्ला और केडी बाबू ने अपनी खूबसूरत गायकी से समा बांध दिया।

पत्रकार निर्भीकता से करें अपने दायित्व का निर्वहन : मेयर अशोक तिवारी

इस दौरान समारोह में पहुंचे नवनिर्वाचित मेयर अशोक तिवारी ने पत्रकारों से निर्भीकता से कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि पत्रकार राष्ट्र में लोकतंत्र का प्रहरी होता है। पत्रकार समाज का दर्पण होता है। ऐसे में प्रेस की स्वतंत्रता जरूरी है, लेकिन स्वच्छंदता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया का क्षेत्र ग्लैमर वाला है लेकिन इसमें चुनौतियां भी कम नहीं है। इन चुनौतियों के बीच खबरों की निष्पक्षता बनी रहे, यही पत्रकारिता का धर्म है। ऐसे में इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने कर्तव्य एवं भूमिका पूरी जिम्मेदारी से निभानी चाहिए। समारोह के संचालक अरविन्द मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका आज के दौर में सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसे में मीडिया कर्मियों को भी निडर होकर ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। वाराणसी पब्लिक स्कूल के निदेशक नीलकांत गुप्ता ने कहा कि सत्य से बड़ा कोई धर्म नहीं है। पत्रकारिता का धर्म है सत्य को उजागर करना। हम सब को शपथ लेना चाहिए कि समाज एवं देश की रक्षा के लिए हम एकजुट रहें। भाषा धर्म और क्षेत्र के आधार पर देश को ना बाटे। इस दौरान उन्होंने मौजूदा पीढ़ी से पत्रकारिता की निष्पक्षता बनाए रखने की अपील भी की।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश चौबे एवं अनिल श्रीवास्तव, सतीश चंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, डॉ अरविंद किशोर राय, सुशील सिंह, रत्नेश राय, अजय राय, धर्मेंद्र सिंह दीनू, डॉ हरिहर चौबे, जितेंद्र श्रीवास्तव, सुरेश गांधी, दीनबंधु राय, संजय गुप्ता, विनय सिंह, डॉ केएन पांडे, महेंद्र यादव, डॉ विश्वनाथ दुबे, डा अनिल तिवारी, विवेक शंकर तिवारी, धीरेंद्र शर्मा, चंद्र कुमार मिश्र, गुड्डू महाराज, अरविंद त्रिपाठी, ओपी सिंह, वाराणसी पब्लिक स्कूल के निदेशक नीलकांत गुप्ता, प्रभात सिंह मिंटू, विनोद गुप्ता, कृष्णानंद पांडे, राजेश मिश्रा, शरद पांडे मुन्ना, श्रीराम दिवेदी, डा संजय मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, बृजेश चंद पाठक, अभिषेक पांडे, विनय राय, श्रीकांत पाण्डेय, राकेश तिवारी, अनुराग पांडे छोटू, प्रवीण तिवारी, पंकज पाठक, रमन पाठक एवं सैफरान राजेश सिंह, अजय पंडित, अनिल तिवारी, विवेक पाठक, अरविंद पांडे, हिमांशु जायसवाल, अमित पाठक, आभास शर्मा, प्रांजल, डा सुशील शर्मा, दयाशंकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।