Sunday , December 29 2024

RSMT : एमबीए एवं बीबीए के 10 छात्रों का गो इंडिगो एयरलाइन्स में अधिकारी के पद पर चयन

वाराणसी : राजर्षी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (यूपी कॉलेज परिसर) में आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में गो इंडिगो एयरलाइन्स ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के दस छ़ात्रों का कैम्पस से चयन किया गया। राजर्षी की प्लेसमेंट प्रभारी गरिमा आनंद ने बताया कि एमबीए एवं बीबीए के छात्र-छात्रों ने चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित एवं दो चरणों की साक्षात्कार प्रकिया में प्रतिभाग किया। अंतिम रूप से कुल 10 छात्र-छात्राओं का चयन एयरपोर्ट ग्राउंड अधिकारी के पद पर किया गया है।

एमबीए से अदिति त्रिपाठी, नैंसी श्रीवास्तव, आकाश गुप्ता, अनुप तिवारी, और धनञ्जय सिंह एवं बीबीए से ओमकार नाथ चौबे, कुशाग्र वर्मा, आयुष कुशवाहा, आकांक्षा दुबे और हिमांशु वर्मा अंतिम रूप से चयनित हुए। निदेशक डॉ अमन गुप्ता ने प्लेसमेंट टीम के सदस्य सुजीत सिंह एवं चयनित छात्र- छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने चयनित छात्र-छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य डॉ शैलेन्द्र तिवारी सहित समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।