Sunday , December 29 2024

CM योगी 14 जून को मेधावियों का करेंगे सम्मान, इनमें सर्वाधिक 23 छात्र सीएमएस के

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 जून, बुधवार को प्रातः 11.00 बजे लोकभवन के ऑडिटोरियम में आयोजित एक सम्मान समारोह में पूरे प्रदेश के इण्टर व हाईस्कूल के सभी बोर्डो के कुल 141 मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे। सम्मानित होने वाले छात्रों में सर्वाधिक 23 छात्र अकेले सी.एम.एस. के हैं। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री द्वारा एक-एक लाख रूपये का नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस सम्मान समारोह में सी.आई.एस.सी.ई. बोर्ड से सम्बद्ध पूरे प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों से कुल 35 छात्रों को सम्मान हेतु चयनित किया गया है, जिसमें 23 छात्र अकेले सी.एम.एस. के हैं एवं शेष 12 छात्र पूरे प्रदेश के अन्य विद्यालयों के हैं।

समारोह में सी.एम.एस. के आई.एस.सी. (कक्षा-12) के 8 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 99.75 प्रतिशत, 99.50 प्रतिशत एवं 99.25 प्रतिशत अंको के साथ ऑल इण्डिया प्रथम, द्वितीय व तृतीय रैंक अर्जित की है। इसी प्रकार, सी.एम.एस. के आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) के 15 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने 99.60 प्रतिशत एवं 99.40 प्रतिशत अंको के साथ ऑल इण्डिया द्वितीय व तृतीय रैंक अर्जित की है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सम्मानित होने वाले सभी मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।