Sunday , December 29 2024

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष बने प्रो. जगमोहन सिंह राणा

देहरादून : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सरकार ने आयोग के सदस्य प्रो. जगमोहन सिंह राणा को सौंप दी है। सोमवार को कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए। दरअसल, राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद भर्तियों का विशेष अभियान चला रहे आयोग के अध्यक्ष की कुर्सी खाली पड़ी थी। सोमवार को सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने आयोग के ही सदस्य डॉ. जेएमएस राणा को अपने पदीय दायित्वों के साथ ही अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने का आदेश जारी कर दिया।