Wednesday , January 1 2025

बुजुर्गो ने बड़े उत्साह से मनाया योग दिवस

लखनऊ : 21 जून बुधवार को को वासंती पार्क (नया नाम : शहीद चंन्द्र शेखर आजाद पार्क) में विराम-5 के बुजुर्गों ने बड़े उत्साह के साथ योग दिवस मनाया। इस अवसर पर डॉ. भरत राज सिंह, अ‍ध्यक्ष व पर्यावरण, विराम-5 जनकल्याण समिति के सदस्यों व निवासियों के साथ ॐ उच्चारण के साथ बृच्छासन, ताड़ासन, तृकोनासन किया l उसके पश्चात भस्तिका, कपालभाती व प्रणायाम कराया गया l सभी ने योग को निरंतर करने का संकल्प दिलाया, जिससे भारत की पौराणिक धरोहर का उपयोग कर ‘वासुदेवकुटुंबकम’ की भावना विश्व में जागृत हो। इस अवसर पर, विराम खण्ड-5 जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष, एस.बी.एल. मल्होत्रा, श्री उमेश तिवारी, सैवानिवृत्त आई.ए.एस., गोरख प्रसाद निषाद, पूर्व-मंत्री, अरुन अवस्थी, तलवार आदि उपस्थित रहे ।