Saturday , January 4 2025

मोदी के संसदीय क्षेत्र में मंत्री रवीन्द्र जायसवाल का सुर्खियों में विकास कार्य

सुरेश गांधी

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का उत्तरी विधान सभा विकास के मामले में अव्वल तो है ही, उस क्षेत्र से तीन बार रिकार्ड मतो से जीते विधायक और योगी सरकार में स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल इन दिनों अपने विकास एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यो को लेकर सुर्खियों में है। खासकर तब जब सभी विधायक व सांसद प्रधानमंत्री मोदी के नौ साल के कार्यकाल पूरे होने पर अपने अपने इलाके की उपलब्धियां गिना रहे है। उनके मुताबिक नौ सालों में 18 हजार करोड़ के विकास अपने क्षेत्र में करा चुके है। जबकि 9 हजार करोड़ की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। 367.531 करोड़ से सड़क, अवस्थापना सुविधा निधि से 8281 करोड़ रूपये की सड़क, पुल रेलवे, एयरपोर्ट एवं अन्य वृहद निर्माण कार्य के अलावा सड़क एवं सेतु निर्माण पर 2179.44 करोड़ रूप्ये खर्च किए जा चुके है। बता दें, लोगों के सुख-दुख को अपना समझने वाले इस मंत्री ने आज तक जनप्रतिनिधि के तौर पर मिलने वाले वेतन का एक भी पैसा परिवार या स्वयं पर खर्च नहीं किया है, बल्कि इसे अन्य लोगों की मदद में ही लगाया है. सैलरी में मिलने वाली धनराशि को सीधे सीएम राहत कोष में जमा कर देते है। भ्रष्टाचार तो छोड़िए उन पर किसी भी तरह को कोई दाग नहीं लगा है. स्वयं की फिक्र किए बगैर चाहे कारोनोकाल हो या अन्य संकट हमेशा जरुरमंदों की खान-पान से लेकर उनके परिजनों के बच्चों के चाय-बिस्कुट की भी व्यवस्था कराते दिखे।

फरवरी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सरगर्मियां उफान पर हैं। उसी कड़ी में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल पूरा होने पर हरेक सांसद व विधायक को अपने- अपने क्षेत्र की उपलब्धियां जनता में बताने को कहा है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल अव्वल नजर आते है। स्वयं की फिक्र किए बगैर वह क्षेत्र के विकास से लेकर जरुरतमंदों की मदद में लगे रहे। शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में पत्र-प्रतिनिधियों के साथ वार्ता के दौरान रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि फुलवरिया फोरलेन सड़क जुलाई में पूर्ण हो जाएगा। शहर उत्तरी में 18 हजार करोड़ के विकास कार्य कराए जा चुके हैं, जो जन सामान्य को समर्पित किया जा चुका है। इसके अलावा 9 हजार करोड़ के विकास परियोजनाओ शिलान्यास किया जा चुका है, जिस पर कार्य चल रहा है। यह विकास कार्य भी शीघ्र ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा व मार्गदर्शन में उत्तरी विधान सभा में ऐतिहासिक चहुमुखी विकास हुआ है। केन्द्र व प्रदेश की जनहितकारी योजनाओं के साथ ही विधायक निधि से वर्ष 2014 से 2023 में अब तक 1333.52 लाख की लागत से 597 कार्य हुए है। इसमें इलाज, सड़क, पेयजल, सीवर, बिजली पोल व तार तवं अन्य कार्य शामिल है। पूर्वाचल निधि से 2.80 करोड़ की लागत से 47 कार्य, त्वरित विकास निधि से 14.51 करोड़ की लागत से 31 सड़क निर्माण, डूडा से प्रधानमंत्री आवास योजना तहत 22833 आवास स्वीकृत हुए है, जिसमें 14526 आवास बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अन्तर्गत 12006 लाभार्थियों को प्रथम ऋण, द्वितीय ऋण 5023 व तृतीय ऋण 76 के लोगों को भुगतान किया गया है। 628.533 लाख से इण्टरलॉकिंग, निर्माण कार्य व स्वीकृत कार्य 45 में से 22 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, शेष कार्य प्रगति पर हैं। अवस्थापना निधि से 8281 करोड़ से सड़क, पुल रेलवे एयरपोर्ट एवं अन्य वृहद निर्माण कार्य कराये गये है। सांसाद निधि से 3.10 करोड़ से 66 कार्य कराया गया है।

रवीन्द्र जायसवाल ने बताया कि एनएच, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, वीडीए के सड़क निर्माण व अनेक मरम्मत कार्य कराये गये है। स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत पार्कों व तालाबों का सुन्दरीकरण एवं जीर्णोद्धार कराया गया। साथ ही सीवर, जल निकारी व पेयजल यथासम्भव कार्य कराये गये तथा वैश्विक बीमारी कोरोना के मद्दे नजर विधायक निधि से वर्ष 2019-20 में स्वास्थ्य सम्बन्धित मद में 1.20 करोड़, 2020-21 पूर्ण विकास निध एवं 2021-22 में 1 करोड़ की धनराशि दी गई। वर्ष 2018-19 में मुख्यमंत्री सम्बर्धन योजना के तहत 50 लाख की धनराशि से शिवपुर स्थित चन्द्रिका माता मंदिर और तालाव का सुन्दरीकरण व जीर्णोद्धार कराया गया। वर्ष 2017-18 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत 3 करोड़ की धनराशि से संजय नगर, सुदामा नगर व बुद्ध नगर में सड़क पटरी नाली का कार्य कराया गया हैं। इन कार्यों के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विगत 9 वर्षों में किये गये विकास कार्य में 367.531 करोड़ से उत्तरी विधान सभा में प्रमुख सड़क निर्माण कार्य, अवस्थापना सुविधा निधि से 8281 करोड़ रूपये से सड़क, पुल रेलवे, एयरपोर्ट एवं अन्य वृहद निर्माण कार्य, सड़क एवं सेतु का निर्माण 2179.44 करोड़ से कराया गया है।

विद्युत आपूर्ति एवं सुधार हेतु 1000.14 करोड़ स्वीकृत कत कराया गया। 273.28 करोड़ से पर्यटन एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा रू० 23 करोड़ से सड़क निर्माण कार्य कराया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में रू 1657.94 करोड़ का कार्य कराया गया। वाराणसी नगर निगम 593 करोड़ द्वारा 14वें व 15 वें वित्त जना, नगरीय अवस्थापना विकास निधि, त्वरित आर्थिक विकास एवं मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनान्तर्गत रू 123 करोड़ से 99.72 किमी० लम्बाई में कुल 306 कार्य प्रगति पर हैं। डूडा-मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत इण्टरलॉकिंग सड़क भूमिगत नाली व जल निकासी सम्बन्धी 13 कार्य 4.24 करोड़ का कार्य कराया गया। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा 42 कार्य गतिमान है। इनमें से 10 पार्क 1.13 करोड़ व 2 नग हाईमास्ट लाइट लागत 12 लाख एवं 31 सम्पर्क मार्ग लम्बाई 12.531 किमी लागत 7.15 करोड़ से निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं। आवास एवं भवन निर्माण 793.92 करोड़ से विभिन्न निर्माण कार्य कराये गये। जिला पंचायत 15वें वित्त एवं अनटाइड फण्ड से रू 21.98 करोड़ से (66.46 किमी में) 221 मार्गों का नवनिर्माण एवं मरम्मत कार्य पूर्ण।

ऊर्जा गंगा- 565.39 करोड़ रूपये से 17 माध्यमिक स्कूलों में सोलर रूफ टाप संयंत्र, जीआईएस सिस्टम से 33 बाई 11 केवी नगवां सब स्टेशन, 132 बाई 33 केवी से अलईपुर सब स्टेशन, एनटीपीसी द्वारा रमना में 600 टीपीडी अपशिष्ट से ऊर्जा (चारकोल) संयंत्र की स्थापना, 2787 ट्रान्सफार्मरों का प्रतिस्थापन, 1975 शिकायते पशुपालन क्षेत्र में 476.37 करोड़ रू से विभिन्न कार्य कराये गये। शिक्षा क्षेत्र में 253 करोड़ से निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण, दो नवीन विद्यालय का निर्माण, 246390 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ती, 3 बालिका छात्रावास, बी0एच0यू. में वैदिक विज्ञान केन्द्र फेज- द्वितीय, तहसी पिण्डरा में आईटीआई, अक्षयपात्र फाउण्डेशन के मिड डे मील किचन का निर्माण, महमूरगंज कम्पोजिट विद्यालय का पुनर्विकास, राजघाट प्राथमिक विद्यालय का पुनर्विकास, सरदार पटेल राजकीय महाविद्यालय सेवापुरी का निर्माण, राजकीय महिला डिग्री कालेज डीएलडब्ल्यू में शिक्षण कक्ष एवं प्रयोगशाला का निर्माण। खेल विभाग के अंतर्गत 586.4 करोड़ से डॉ सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा का पुनर्विकास कार्य हुआ।

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र गंजारी राजातालाब में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हेतु भूमि क्रय की कार्यवाही पूर्ण, डा भीम राव अम्बेडकर कीड़ा संकुल बड़ा लालपुर में बालक एवं बालिकाओं हेतु 100-100 शैया क्षमता का छात्रावास निर्माण, वाराणसी में शूटिंग रेंज की स्थापना आपदा राहत क्षेत्र में 593.4 लाख से लाभार्थियों को लाभांवित किया गया। सामाज कल्याण 18 करोड़ से 507 सामाजिक उत्पीड़ितों का 3.65 करोड़ की आर्थिक मदद, मुख्यमंत्री सामूहिक विविह योजना में 1768 जोड़ों का विवाह, 32539 वृद्धजन, 7209 निराश्रित महिला, 1292 दित्यांगजनों का नवीन पेंशन वितरित, मुख्यमंत्री सुमंगला योजना में 18482 कन्याओं का लाभांवित किया गया।