Wednesday , January 8 2025

RSMT : मिस फ्रेशर चुनी गयी अर्पिता सिंह, राज प्रताप सिंह को मिस्टर फ्रेशर का खिताब

बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा फ्रेशर/फेयरवेल पार्टी का आयोजन

वाराणसी : जोश, मस्ती, म्यूजिक, और नृत्य। कॉलेज का हर स्टूडेंट इन्हीं रंगों में रंगा था। मौका था उदय प्रताप कॉलेज स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी) के बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा फ्रेशर/फेयरवेल पार्टी का आयोजन। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमन गुप्ता ने राजर्षि जी की फोटो को पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित करके किया।संस्थान प्रमुख ने आयोजकों और नव-प्रवेशी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम का संचालन अंशिका श्रीवास्तव और अभिनंदन ने किया। इसके साथ ही साथ प्रखर पांडेय प्रांजल, त्रिपाठी शुभम सिंह, आलोक सिंह, आयुषी गुप्ता, आयुषी मंडल, समीर सागर, रूपसी सिंह, रागिनी सिंह, अंकित मिश्र आदि ने पूरे जोश के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बेहद शानदार नृत्य की प्रस्तुति की। वहीं छात्रों ने बन्नो की सहेली, गलती से मिस्टेक, मैं खिलाड़ी तू अनाडी से गानों पर नृत्य कर सभी की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के अंत में सर्वसम्मति से मिस फ्रेशर अर्पिता सिंह और मिस्टर फ्रेशर राज प्रताप सिंह को चुना गया। मिस फेयरवेल सूर्यांशी यादव बनी और मिस्टर फेयरवेल बने गोविंद यादव। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी वरिष्ठ अध्यापक डॉ चंद्रप्रकाश सिंह, डॉक्टर शैलेंद्र तिवारी, सुजीत सिंह, विजय पांडे, अनुराग सिंह, आनंद मोहन पांडे और राजेंद्र शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।