Sunday , February 23 2025

जीआरपी ने दो पीतल कारोबारियों के पास से 17 लाख नकदी बरामद किया

मेराज और शोएब को कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से पकड़ा

वाराणसी : जीआरपी ने रविवार को कैंट स्टेशन से दो पीतल कारोबारियों के पास से 17 लाख 83 हजार नकदी बरामद किया है। दोनों से जीआरपी और आयकर विभाग की टीम ने लंबी पूछताछ की। रुपयों का साक्ष्य न देने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कारोबारी वाराणसी से नकदी लेकर मुरादाबाद जा रहे थे। जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मेराज आलम निवासी गलशहीद मुरादाबाद और मोहम्मद शोएब निवासी लाल चर्च, नई बस्ती, कोतवाली मुरादाबाद के रूप में हुई।

मेराज आलम के बैग में 1685200 और शोएब के पास से 98000 नकद बरामद हुआ। जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि इतनी बड़ी रकम के बारे में पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वह मुरादाबाद में पीतल का कारोबार करते हैं। वाराणसी के व्यापारियों से पीतल का रुपए लेकर मुरादाबाद जा रहे थे। हालांकि दोनों के पास व्यापार से संबंधित कोई कागजात नहीं रहे। न ही उक्त व्यापारियों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी दे सके। नकदी बरामद करने के साथ ही आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। टीम ने दोनों से विस्तृत पूछताछ की है। नकदी को जब्त कर लिया गया है।