Sunday , February 23 2025

एक-एक लाख के नगद पुरस्कार से नवाजे गये सीएमएस के मेधावी

सीएमएस राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ का आयोजन

खनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे समारोह’ का आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में इस वर्ष आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा में 99.50 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय नेशनल रैंक अर्जित करने वाले तनिष्क सोनकर एवं आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले छात्र नितान्त त्रिपाठी एवं तनीषा श्रीवास्तव को एक-एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने तीनों मेधावी छात्रों की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर एवं पिताजी व टीचर-गार्जियन को सार्वजनिक तौर पर अंगवस्त्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. का सदैय यही प्रयास है कि छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा का लगातार विकास हो समारोह का शुभारम्भ विश्व शान्ति एवं ईश्वरीय एकता का सन्देश देती ‘सर्व-धर्म प्रार्थना’ एवं ‘विश्व एकता प्रार्थना’ से हुआ, विभिन्न प्रकार के लोकगीत, गीत-संगीत, लघु नाटिका, कव्वाली, कोरियाग्राफी आदि शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया एवं सभी ने छात्रों की प्रतिभा की दिल खोलकर प्रशंसा की। सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री कृष्णन ने इस अवसर पर कहा कि बाल्यावस्था का समय ऐसा होता है, जिसमें बच्चों में जिस तरह के संस्कार डाल दिये जाते हैं, वैसा ही उनका व्यक्तित्व निर्मित हो जाता है। सी.एम.एस. प्रत्येक बालक को समाज का प्रकाश बनाने को सतत प्रयासरत है। उन्होंने समारोह की अभूतपूर्व सफलता हेतु अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।