वाराणसी : राजर्षि स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, यूपी कॉलेज में एमसीए व बीसीए के विद्यार्थियों के लिए पूल कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें चेतू इंडिया, नोएडा (मल्टीनेशनल कंपनी) की एचआर अंजली सिंह ने अपनी कंपनी में विभिन्न टेक्नोलॉजी पर होने वाले कार्यों की जानकारी दी। चयन प्रक्रिया के पूर्व उन्होंने छात्रों को अपने कंपनी के विभिन्न नियमावली और मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस क्रम में 26 एमसीए और बीसीए के छात्रों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के उपरांत किया|
प्लेसमेंट प्रभारी डॉ चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि अपने संस्थान के अलावा घनश्याम पीजी कॉलेज के छात्रों ने भी इस ड्राइव में उत्साह के साथ सम्मिलित हुए और 4 छात्रों को सफलता मिला| संस्थान के डायरेक्टर- इंचार्ज डॉ अमन गुप्ता ने एक्सपर्ट टीम का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। कार्यक्रम का संचालन गरिमा आनंद ने किया। वही प्लेसमेंट टीम के सदस्य आनंद श्रीवास्तव, आनंद मोहन, सुजीत सिंह और प्रियंका अग्रवाल ने सहयोग किया। छात्रों के शानदार सफलता पर यूपीईएस के सचिव जस्टिस एसके सिंह ने छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की।