Friday , January 10 2025

पावरविंग्स फाउंडेशन ने छह क्षय रोगियों को लिया गोद

भावनात्मक सहयोग के साथ पोषाहार किट प्रदान की

लखनऊ : राष्ट्रीय क्षय (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला क्षय रोग अधिकारी डा.ऐ. के. सिंघल के निर्देशन में सदर अस्पताल स्थित क्षय उन्मूलन केंद्र पर पावरविंग्स फाउंडेशन ने बुधवार को छह क्षय रोगियों को गोद लिया| फाउंडेशन ने उन्हें भावनात्मक सहयोग के साथ पोषण किट प्रदान की, जिसमें प्रोटीन पाउडर, दलिया, मूंग की दाल, सोयाबड़ी और पूरक आहार शामिल थे| जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश से क्षय उन्मूलन का लक्ष्य वर्ष 2025 रखा है, जिसमें डेढ़ साल से भी कम समय रह गया है| इसी के तहत शैक्षणिक एवं औद्योगिक संस्थानों, गणमान्य व्यक्तियों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा क्षय रोगियों को गोद लिया जा रहा है ताकि क्षय रोगियों को पोषणात्मक सहयोग के साथ भावनात्मक सहयोग दिया जा सके| जो भी व्यक्ति या संस्था क्षय रोगियों को गोद लेती है वह उनका फॉलोअप करती है कि वह पोषण किट की खाद्य सामग्री का सेवन कर रहे हैं या नहीं और उन्हें परामर्श प्रदान करती है| इसके साथ ही निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान क्षय रोगियों को हर माह 500 रुपये भी खाते में भेजे जाते हैं|

इस मौके पर सदर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा.एस.सी. जोशी ने क्षय रोगियों को पोषण किट प्रदान करते हुए कहा कि जो भी खाने का सामान उन्हें यहाँ पर मिला है उसका सेवन वह खुद करें किसी और से साझा न करें क्योंकि टीबी की दवाओं के सेवन के साथ पौष्टिक भोजन करना बहुत जरूरी होता है| यह टीबी की बीमारी से लड़ने में सहायक होता है| इस अवसर पर 17 वर्षीय सीमा( बदला हुआ नाम) ने बताया कि जो भी खाने पीने का सामान उन्हें यहाँ मिला है वह किसी और से साझा नहीं करेंगी| खुदही इसका सेवन करेंगी क्योंकि यहाँ पर डाक्टर ने भी उनसे यही कहा है| पावर विंग्स फाउंडेशन की प्रतिनिधि सुमन सिंह रावत ने जानकारी दी कि उनकी संस्था परिवर्तन मुहिम के तहत साल् 2019 से क्षय रोगियों को गोद ले रही है और अब तक 206 क्षय रोगियों को गोद ले चुकी है| इस अवसर पर क्षय उन्मूलन केंद्र की चिकित्सा अधिकारी डा. कीर्ति सक्सेना, एसटीएस अभय चंद्र मित्रा, राजीव कुमार, लैब टेक्नीशियन अजीत शुक्ला, लोकेश वर्मा, टीबीएचवी राजेश शर्मा, पावर विंग्स से नविता सोनिया, श्रुति सिंह, पूजा सिंह, वंदना सिंह, और प्राची मौजूद रहीं|