Wednesday , December 18 2024

यूपी में ये प्रत्याशी है सबसे ‘रईस’, नामांकन में दिया संपत्ति का पूरा ब्यौरा

raIS PRTYASI

लखनऊ .आगरा से यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-एसपी गठबंधन के दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नजीर अहमद ने अपने नामांकन में 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति का ब्यौरा दिया है.

नजीर अहमद के पास चल संपत्ति करीब 185 करोड़ रुपए की है तो वहीं 15 करोड़ की अचल संपत्ति है. वहीं नजीर की पत्नी के पास करीब 20 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है.

इसके अलावा नजीर अहमद के पास 20 लग्जरी गाड़ियां हैं और करीब 5 करोड़ रूपए के जेवरात हैं. नज़ीर अहमद पेशे से जूता कारोबारी हैं.

साल 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी नजीर इसी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी थे. तब उन्होंने करीब 140 करोड़ रुपए की संपत्ति का ब्यौरा दिया था. कांग्रेस प्रत्याशी नजीर अहमद ने कहा कि “जितनी मेरी कमाई होती है, वो मैं ईमानदारी से दिखा देता हूं.”