Wednesday , December 18 2024

सपा ने जारी की 12 उम्मीदवारों की लिस्ट, नारद राय को इस लिस्ट में भी जगह नहीं

kiranmoy-nanda-naresh-utam-1485102144
फ़ाइल फोटो

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने गुरुवार को सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सपा ने 12 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.बलिया सदर की सिट से नारद राय का नाम  इस लिस्ट में भी नही दिया है . अखिलेश के इस रुख से बलिया सदर में अफवाहों का बाजार गर्म है .

सपा ने भाजपा से बागी उम्मीदवार राम भुआल निषाद को पार्टी ने चिल्लूपार से टिकट दिया है. बुधवार को ही सपा में शामिल हुए राम भूल निषाद को चिल्लूपार विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.नारद राय की  टिकट कटने की अफवाह से समाजवादियो  का गढ़ बलिया सदर में नए प्रत्याशियों की बाढ़ सी आ गई है .

 

यह रही पूरी लिस्ट

unnamed (1)

यूपी में सात चरणों में चुनाव

उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन के बावजूद बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.

केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद जिस तरह से बीजेपी को दिल्ली और बिहार में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वैसे में उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. मुख्यमंत्री चेहरे को सामने न लाकर एक बार फिर बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर दांव खेला है. इसका कितना फायदा उसे इन चुनावों में मिलेगा वह 11 मार्च को सामने आ ही जाएगा.

 

यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. 2012 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने 224 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. पिछले चुनावों में बसपा को 80, बीजेपी को 47, कांग्रेस को 28, रालोद को 9 और अन्य को 24 सीटें मिलीं थीं.