Thursday , January 16 2025

सब इंस्पेक्टर के.सी. मिश्र को ‘प्लेटिनम’ पदक

लखनऊ : प्रदेश के संगठित अपराधियों के विरुद्ध की जाने वाली प्रभावी कार्रवाई में सराहनीय योगदान के लिए पुलिस महानिदेशक उ.प्र. मुख्यालय में तैनात उप निरीक्षक कृष्ण चन्द्र मिश्र को पुलिस महानिदेशक उ.प्र. द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर प्रशंसा चिन्ह “प्लेटिनम” पदक से सम्मानित किया गया है। श्री मिश्र को इससे पूर्व वर्ष-1999 में ‘सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह’ पदक, वर्ष-2011 में ‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह’ पदक, वर्ष- 2015 में एन.आई.ए. में नियुक्ति के दौरान राष्ट्रपति पदक, वर्ष-2019 में सिल्वर मेडल, वर्ष- 2021 में गोल्ड मेडल, वर्ष- 2022 में उ.प्र. पुलिस में पुनः राष्ट्रपति पदक प्रदान किया जा चुका है। श्री मिश्र द्वारा सेवाकाल के दौरान विभिन्न अवसरों पर कई उत्कृष्ट व प्रशंसनीय कार्य किए गए हैं, जिसके फलस्वरूप उच्चाधिकारियों द्वारा सैकड़ों प्रशस्ति पत्र, गुडइन्ट्री तथा नकद पुरस्कारों से भी नवाजा गया है।

श्री मिश्र को स्वतन्त्रता दिवस पर “प्लेटिनम” पदक मिलने पर कई‌ वरिष्ठ अधिकारियों, सहयोगियों एवं गणमान्य महानुभावों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सब इंस्पेक्टर श्री मिश्र द्वारा जनपद बरेली के सेवाकाल में कुख्यात डकैतों के गैंग को बन्दी बनाने तथा सिख आतंकवाद के समय जनपद-शाहजहांपुर के सिख आतंकवाद से प्रभावित तराई के पुवायां क्षेत्र में नियुक्ति के मध्य सघन कांम्बिग व आतंकियों की गिरफ्तारी, मुठभेड़ आदि में सराहनीय कार्य किए गए हैं, राष्ट्रीय अभिकरण एजेंसी (एन.आई.ए.) में नियुक्त रहने के दौरान बिहार राज्य के पटना में गांधी मैदान में तथा बोधगया में हुए बम विस्फोट कांड के अनावरण व अभियुक्तों को सजा दिलाए जाने की टीम के साथ कार्यकर प्रशंसनीय योगदान किया है।