Saturday , December 28 2024

200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई गदर2, सनी देओल ने मनाया जश्न

नई दिल्ली : सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है। फिल्म ने 5 दिनों में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसकी खुशी सनी देओल अपनी टीम के साथ मना रहे हैं। सनी देओल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सनी अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। तारा सिंह और सकीना ने एक बार फिर गदर से अपना जलवा दिखाया है। सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को पहले जितना ही प्यार मिला है, हर कोई इस जोड़ी को दोबारा देखना चाहता है। गदर 2 ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शानदार कमाई की है जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 228 करोड़ हो गया है। सनी देओल की गदर 2 ने पांचवे दिन 55.40 करोड़ का बिजनेस किया है जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 228.98 करोड़ हो गया है। फिल्म का इतना कलेक्शन होने पर सनी देओल बेहद खुश हैं।

इस बारे में वायरल हो रहे वीडियो में गदर 2 की टीम सनी पाजी को बताती है कि फिल्म 200 करोड़ के के क्लब में शामिल हो गई है. जिसके बाद पूरी टीम मिलकर तालियां बजाती है और खुशी जाहिर करती है। फिल्म गदर 2 की बात करें तो ये साल 2001 में आई फिल्म की सीक्वल है। फिल्म की स्टारकास्ट ही इसके सीक्वल में नजर आई है। सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आए हैं, वहीं मनीष वाधवा ने विलेन का किरदार निभाया है, गदर 2 को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है।