Wednesday , January 8 2025

आरएसएमटी में ‘प्रतिफल आधारित अध्यापन’ विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

वाराणसी : यूपी कॉलेज परिसर स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी) में शुक्रवार को ‘प्रतिफल आधारित अध्यापन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। अतिथि व्याख्याता प्रोफेसर रंजन कुमार, इंटीग्रल विश्वविद्यालय, लखनऊ ने उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नैक द्वारा घोषित प्रतिफल आधारित अध्यापन के लिए किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के सम्पूर्ण योगदान की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि छात्रों के रुचि को बढ़ाने के लिए केस आधारित मूल्यांकन, प्रोजेक्ट विवेचन, दृश्य-श्रव्य माध्यम, अनुभव आधारित अध्ययापन, प्रयोग-आधारित अध्ययापन, सामूहिक अध्ययन, इत्यादि पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। नवीन अध्ययापन तकनीक का प्रयोग करके शिक्षक अपनी प्रासंगिकता बनाये रख सकेंगे।

अतिथि व्याख्याता प्रोफेसर रंजन कुमार का स्वागत करते हुए निदेशक डॉ अमन गुप्ता ने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से संस्थान के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उनके अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कार्यकुशलता में वृद्धि प्राप्त हो सकेगी। कार्यक्रम का संयोजन डॉ विनीता कालरा ने किया। इस अवसर पर समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।