Wednesday , January 8 2025

देश की आजादी में पत्रकारों की बहुत बड़ी भूमिका रही : लक्ष्मण आचार्य

राज्यपाल सिक्किम ने विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तियों को किया सम्मानित

वाराणसी : उपज स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह तथा मंडली पत्रकार सम्मेलन के अवसर पर बोलते हुए बुधवार को शिवपुर स्थित सभागार में सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा- काशी का इतिहास-इतिहास से भी पुराना है। कहा कि कृतज्ञता हमारा धर्म है। देश की आजादी में पत्रकारों की बहुत बड़ी भूमिका रही है। भारत की पत्रकारिता के साथ-साथ उत्तर प्रदेश को बहुत विरोध का सामना करना पड़ा। पत्रकारों को बहुत मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। पत्रकारों की लेखनी पर जब रोक लगाई गई तो काशी के पत्रकारों ने विरोध का तरीका अपनाया जिससे कठिनाई हुई लेकिन उन्होंने अपनी पत्रकारिता को कुंद नहीं होने दिया। पत्रकार जो लिखते हैं उससे समाज की दिशा तैयार होती है। एक वाकिये का जिक्र करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं उन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी नो विपक्ष के नेता थे उन्हें देश के लिए लोगों को एक साथ लाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। कहा कि काशी को 2014 के पहले भी देखा है और आज भी देख रहे हैं। पत्रकारों ने अनेकों कठिनाइयों से जूझते हुए अपनी लेखनी से समझौता नहीं किया।

कार्यक्रम की शुरुआत महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार सुमंत पांडेय और राहुल पांडेय ने किया। श्री राघव राम वर्मा इंटर कालेज की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना की गयी। महामहिम राज्यपाल सिक्किम लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को पूर्व एमएलसी चेतनारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण, अध्यक्ष वाराणसी इकाई विनोद बागी, प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह एवं प्रदीप कुमार श्रीवास्तव महामंत्री वाराणसी इकाई ने सामूहिक रूप से माल्यार्पण कर स्वागत किया। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स वाराणसी इकाई द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये उत्कृष्ठ एवं सराहनिय कार्यों के लिए स्थापित व्यक्तियों को महामहिम राज्यपाल, सिक्किम, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रो. योगेन्द्र सिंह, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर सिंह, विवि., बलिया, डॉ. अनुराग टंडन, नेत्र विशेषज्ञ, डॉ. अश्वनी टंडन, वरिष्ठ चिकित्सक, संतोष कुमार सिंह, सेवानिवृत्त आईपीएस, डॉ. सोहन लाल आर्य, (धर्म रक्षार्थ अग्रणी), पद्मपति शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार एवं समीक्षक, प्रदीप कुमार, संपादक (जनसंदेश टाइम्स), अभय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार, डॉ. अजय चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार( राजस्थान पत्रिका) एवं विकास वर्मा, युवा वरिष्ठ पत्रकार शामिल रहे।

उपज वाराणसी इकाई के पत्रकारों का हुआ सम्मान

इसके अतिरिक्त उपज वाराणसी इकाई के डॉ. अरविंद कुमार सिंह, अनिल जायसवाल, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार, सुमित कुमार एवं मोनेश श्रीवास्तव को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए महामहिम राज्यपाल के द्वारा सम्मानित किया गया। मंडलीय पत्रकार सम्मेलन को पूर्व विधानसभा सदस्य चेत नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण एवं उपज वाराणसी इकाई के अध्यक्ष विनोद बागी ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद कुमार सिंह एवं मोनेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन अनिल जायसवाल ने किया। सनातन धर्म इंटर कालेज के स्काउट गाइड के बच्चों ने महामहिम राज्यपाल सिक्किम लक्ष्मण आचार्य का स्वागत किया और राघव राव वर्मा स्कूल की छात्राओं ने पायलेटिंग करके उन्हें सभागार तक पहुंचाया। इस अवसर पर रामदयाल, महावीर प्रसाद श्रीवास्तव, संतोष कुमार, प्रज्ञा मिश्रा, अशोक पांडेय, संतोष कुमार श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव उपस्थित रहे।