Sunday , December 22 2024

दिल्ली दौरे पर सीएम धामी, वैश्विक निवेश पर बनायेंगे रणनीति

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं अगस्त माह की शुरुआत में उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। समझा जा रहा है कि मंत्रिमंडल में रिक्त चल रहे चार मंत्री पदों को भरने के साथ ही विभिन्न निगमों, प्राधिकरणों व आयोगों में मंत्री पद के समकक्ष दिए जाने वाले दायित्वों के वितरण के संबंध में वह पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ विमर्श कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के दौरान वह वर्षा के कारण राज्य में उत्पन्न आपदा की स्थिति और अब तक हुई क्षति के बारे में जानकारी देने के साथ ही राज्य को मदद का आग्रह कर सकते हैं। यही नहीं, राज्य में दिसंबर में वैश्विक निवेशक सम्मेलन है, जिसके लिए सरकार तैयारियां प्रारंभ कर चुकी है।