Monday , January 6 2025

शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी माध्यम : प्रमुख सचिव

टीकाकरण में व्यवहार विज्ञान और मानव केन्द्रित रणनीति पर राज्य स्तरीय कार्यशाला

लखनऊ : शिशु मृत्यु दर को कम करने में टीकाकरण सबसे सस्ता और प्रभावी माध्यम है| प्रदेश में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे 4 की अपेक्षा सर्वे 5 में पूर्ण टीकाकरण की स्थिति में सुधार देखा गया है| लेकिन अभी राज्य के कई जिलों में पूर्ण टीकाकरण को लेकर बहुत विवधिता है| हमारा प्रयास होना चाहिए कि सभी बच्चे टीकाकरण से आच्छादित हो| यह बातें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग एवम यूनिसेफ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला के उद्दघाटन दिवस पर कही|कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण में सुधार के लिए मानव व्यवहार (माता पिता/परिवार के व्यवहार) को केन्द्रित करते हुए रणनीति बनाना है| इसको बेहतर तरीके से समझने के लिए यूनिसेफ़ के सहयोग से तत्त्व और वाइट आयल इनसाइट्स (डब्लूओआई) द्वारा प्रदेश के दो जिलों बहराइच और फ़िरोज़ाबाद में एक अध्ययन किया गया है, जिसके आधार पर पूर्ण टीकाकरण के लिए आगे की रणनीति बनायी जाएगी|

टीकाकरण में मानव व्यवहार की भूमिका अहम

प्रमुख सचिव ने कहा कि लोगों के व्यवहार को समझकर ही उसके आधार पर संचार की रणनीति बनायी जानी चाहिए| जिससे कि लोग खुद से स्वास्थ्य केंद्र या बूथ कैंप पर आकर अपने बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण कराएँ| टीकाकरण न सिर्फ़ एक बच्चे को जीवन भर की सुरक्षा देता है, बल्कि परिवार को सीमित रखने और आर्थिक सामाजिक उत्थान करने में भी मददगार बनता है| साथ ही शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए आपूर्ति के साथ मांग पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए| यूनिसेफ़ से प्रदेश के राज्य प्रमुख डॉ.जकारी एडम ने बताया कि अगर टीकाकरण नही होगा, तो बीमारियों का आउटब्रेक हो सकता है| और टीकाकरण के लिए मानव व्यवहार एक महतवपूर्ण भूमिका अदा करता है| क्योंकि हमारा राज्य में विभिन्न सामाजिक आर्थिक परिवेश, धर्म, जाति, भाषा और शहरी और ग्रामीण में विविधता है, ऐसे में संबंधित क्षेत्र के मानव व्यवहार को समझना, टीकाकरण के लिए सकारात्मक व्यवहार अपनाने पर प्रभाव डालता है।

माता-पिता समझेंगे टीकाकरण के फायदे, तभी समय पर करांगे टीकाकरण

परिवार कल्याण की डायरेक्टर जनरल डॉ. अनीता जोशी ने बताया कि यह कार्यशाला सभी बच्चों के टीकाकरण में सुधार के लिए संचार रणनीतियों को बेहतर बनाने और अन्य जिलों में टीकाकरण का मार्गदर्शन करने में मदद करेगी। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता पूर्ण टीके उपलब्ध है, और कोल्ड चेन के माध्यम से टीके के रख रखाव की भी सुविधा बेहतर हुयी है| यूनिसेफ से संचार विशेषज्ञ सुखपाल और सुनाली के द्वारा मानव व्यवहार की बारीकियों को बताया गया।

तत्वा संस्था के गिरधारीजी ने दोनों जनपदों में किए गए अध्ययन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया की अध्ययन में निकलकर आया है कि यदि टीकाकरण से सम्बंधित डर लोगों के अन्दर कम हो, नकारात्मक विश्वास में कमी हो, जिनके ऊपर टीकाकरण कराने की ज़िम्मेदारी है, उनका टीका के प्रति याद और निर्णय लेने में बढ़ावा हो, उनको मोटिवेट करने के लिए रिवॉर्ड या प्रोत्साहन को बढ़ावा दिया जाये| इस अवसर पर नियमित टीकाकरण के जनरल मैनेजर डॉ. मनोज शुक्ला, यूनिसेफ़ से स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. कनुप्रिया सिंघल, यूनिसेफ से अन्य राज्यों के प्रतिनिधि, डबल्यूएचओ और यूएनडीपी के प्रतिनिधि सहित सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि, फ़िरोज़ाबाद और बहराइच से स्वास्थ्य अधिकारी आदि मौजूद रहे|