मातहत अधिकारियों को समय से पूर्व सभी योजनाओं को मूर्तरुप उेने की दी हिदायत, लहरतारा से रवींद्र पुरी की सड़क चौड़ीकरण में आ रही बाधाओं को दूर कर जल्द से जल्द काम पूरा करने को कहा
–सुरेश गांधी
वाराणसी : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में ताबड़तोड़ दौरा कर निर्माणाधीन विकास कार्यो का निरीक्षण और विभिन्न परियोजना की वर्तमान प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कुछ कार्यो को समयावधि बीत जाने के बाद भी आधे- अधूरे निर्माण कार्यो को देख अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी। साथ ही चेताया है कि प्रधानमंत्री के निर्माणाधीन ड्रीम प्रोजेक्ट योजनाओं को समय सीमा के भीतर हारहाल में पूरा कराया जाना चाहिए। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवरही क्षम्य नहीं होगी।
फुलवरिया फोरलेन के निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने सेतु निगम के अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने की हिदायत दी। सेतु निगम के अधिकारियों ने डाउन रेंप के पास जमीन अधिग्रहण में आ रही परेशानी के बारे में बताया। इस पर मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन को बातचीत कर मामले का हल कराने को कहा। इसके अलावा लहरतारा से रवींद्र पुरी की सड़क चौड़ीकरण में आ रही बाधाओं को दूर कर जल्द से जल्द काम पूरा करने को कहा। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को नवंबर तक काम पूरा कराने की जिम्मेदारी दी। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि परियोजना पहले से ही अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है अतः उन्होंने इस परियोजना को माह सितम्बर 2023 तक प्रत्येक दशा में पूरा करने का निर्देश दिया।
अस्सी स्थित इंटरनेशनल हिन्दू स्कूल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बचपन के गुरूजनों द्वारा दिए संस्कारों को याद करते हुए सभी बच्चों से अच्छे संस्कार सीखने को कहा। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए उन्हें कर्मयोगी बताया। सचिव ने भारत माता मंदिर स्थित रोपवे परियोजना की वर्तमान प्रगति का भी स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंपनी के अधिकारियों द्वारा उन्हें परियोजना की वर्तमान प्रगति की जानकारी देते हुए लोड व पाइल टेस्टिंग की बात कही गयी। उन्होंने परियोजना की प्रगति में पूरी सतर्कता बरतते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल के साथ कमिश्नरी कंपाउंड में बनने वाले मंडलीय कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव के साथ कमिश्नर कौशल राज शर्मा तथा जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल भी मौजूद रहे।
इसके पूर्व मुख्य सचिव ने मंडलीय सभागार में शहर में हो रहे विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने लंबित परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने समाज कल्याण, दिव्यांग जन विभाग की रामनगर में प्रस्तावित परियोजना तथा लोक निर्माण की सीर गेट स्थित सीसी रोड परियोजना के लंबित कार्यों की जानकारी दी गयी। जिस पर मुख्य सचिव ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी हाल में दिसम्बर तक ये परियोजनाये पूरी हो जानी चाहिए। पर्यटन विभाग के सीर गोवर्धन स्थित लंगर हाल, सारनाथ स्थित धमेख स्तूप, मुनारी रोड पर स्थित पार्किंग, सारंग नाथ मंदिर आदि के लंबित कार्यों के प्रगति की जानकारी दी गयी।
मुख्य सचिव ने नगर निगम के 100 वार्डो के विकास योजनाओं का भी निरीक्षण किया। अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान तथा डोर टू डोर कूड़ा उठान के कार्यो में लापरवाही पाएं संबधित अधिकारी को जमकर लताउ़ लगायी। उन्होंने यूनिफाइड बिलिंग व्यवस्था, करदाताओं की सुविधा हेतु कैंप का आयोजन, सेफ सिटी तथा गृहकर में जीआईएस के माध्यम से हुई वृद्धि को भी बताया गया। उन्होंने वर्तमान में नगर निगम द्वारा की जा रही घाटों की सफाई के बारे में भी बताया। स्मार्ट सिटी द्वारा बताया गया कि इंडियन ऑयल तथा इंजीनियर इंडिया लिमिटेड द्वारा सीएसआर फंड के तहत नमो घाट पुनर्विकास परियोजना का निर्माण किया जा रहा है। जल निगम एवं जलकल विभाग की समीक्षा के दौरान सीवर तथा पेयजलापूर्ति की जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि कुल 348 एमएलडी पानी की आपूर्ति 2 लाख घरों को की जा रही है। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम, निदेशक स्वच्छ भारत मिशन नितिन बंसल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, विभिन्न विभाग के अधिकारियों समेत पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।